आज आप सभी को पता होगा की ‘Army Day’ हैं. और इसीलिए हर भारतीय को हमारी आर्मी के बारें में जरूर पता होना चाहिए. क्योकि हमारे जवान अपनी जान पर खेल कर हमारी इफाजत करते हैं मैं हमारे जवानों के बारें में जितना भी बोलू उतना ही कम हैं “रात होते ही आप नींद में खो जाते हैं सूरज ढ़लते ही वो तैनात हो जाते हैं”
भारतीय आर्मी के बारें में रोचक तथ्य, Indian Army Facts in Hindi
1. Indian Army की स्थापना सन् 1776 में इस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कोलकता में की गई थी.
2. आज ही के दिन यानी कि 15 जनवरी 1949 में भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से आज़ाद हो गई थी और फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा आज़ाद भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे.
3. इससे पहले ब्रिटिश मूल के फ़्रॉन्सिस बूचर बतौर सेना प्रमुख थे.
4. Indian Army ने अंग्रेजों की तरफ से दोनों विश्व युद्धों में हिस्सा लिया.
5. भारत में सबसे पहले सेना का गठन अंग्रेजों ने साल 1776 में कोलकाता में की थी. तब ईस्ट इंडिया कंपनी ने ब्रिटिश इंडियन आर्मी बनाई थी.
6. पहले विश्व युद्ध में Indian Army के करीब 13 लाख जवानों ने लड़ाई लड़ी. जिसमें से 74,187 सैनिक या तो शहीद हो गए या फिर लापता हो गए. ये विश्व युद्ध साल 1914 से 1918 तक चला.
7. 1947 में स्वतंत्रता के समय गोरखा रेजिमेंट के 10 बटालियन में से 4 बटालियन ब्रिटिश आर्मी में चली गई. जबकि बाकी भारत और पाकिस्तान में बंट गई.
8. 1947 में स्वतंत्रता के समय गोरखा रेजिमेंट के 10 बटालियन में से 4 बटालियन ब्रिटिश आर्मी में चली गई. जबकि बाकी भारत और पाकिस्तान में बंट गई.
9. साल 1949 में के एम करिप्पा ने सेना में कमांडर इन चीफ का पद संभाला था और इसकी याद में 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
10. भारतीय सेना ने दूसरी बार हैदराबाद में कूच किया जब वहां के निजाम ने हैदराबाद रियासत को भारत में मिलाने से इनकार किया. साल था 1948.
11. भारतीय सेना के पास 1,200,255 सक्रिय और 990960 रिजर्व सैनिक मौजूद हैं.
12. भारतीय सेना के पास HAL रुद्र, HAL ध्रुव, HAL चेतक, HAL चीता और चीतल हेलीकॉप्टर हैं.
13. समुद्र से 5000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन पर भारतीय जवान बेहद मुश्किल हालात में निगरानी करते हैं.
14. बॉर्डर, लक्ष्य, कारगिल, LOC जैसी फिल्में भारतीय सेना के ऊपर ही बनी हैं.
15. भारतीय थल सेना विश्व की दूसरी सबसे बडी सेना हैं.
16. अब तक 27 व्यक्ति थल सेना प्रमुख (Army Chief) रह चुके हैं.
17. भारत के पास बहुत बडी घुडसवार सेना भी है.
18. Indian Army के पूरे देश में करीब 53 कैंटोनमेंट और 9 आर्मी बेस हैं.
19. दुनियाभर में भारतीय सेना को शांति फैलाने के लिये भी जाना जता है.
20. भारतीय सेना के जवान इस तरह से प्रशिक्षित है कि किसी भी पहाड़ पर चढ सकते हैं.
भारतीय सेना पर अगर आपको भी गर्व हैं, तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें, ताकि हर भारतीय अपनी सेना के बारे में जान सके…
we proud our indian army